आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति को मानव विज से रिप्लेस कर दिया गया है। वजह है उनका वजन। विजय इस फिल्म में बुब्बा का किरदार निभाने वाले थे। खुद विजय ने भी इस बात को कन्फर्म किया था। अब खबर सामने आई है कि आमिर खान, विजय के कैरेक्टर को लेकर किए गए कमिटमेंट से खुश नहीं थे।
मानव को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार विजय रोल के लिए अतिरिक्त वजन घटाने में विफल रहे हैं। जिसके बाद आमिर ने इस रोल के लिए मानव विज को चुना है। हालांकि विजय सेतुपति की जगह मानव विज को फिल्म में कास्ट करने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, यह खबर उन प्रशंसकों के लिए निराशा की तरह है, जो स्क्रीन पर दो प्रतिभाशाली एक्टर्स को एक साथ देखने की उम्मीद करते हैं।
अगर रिपोर्ट्स सही हैं मानव, फिल्म में बेंजामिन बुफर्ड बुब्बा ब्लू का किरदार निभाएंगे, जिसे ओरिजनल फिल्म फॉरेस्ट गम्प में एक्टर माइकेल्टी विलियमसन ने निभाया था।
फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में मुख्य पात्र फॉरेस्ट का दिमाग कम काम करता है। फिर भी वह सफलता प्राप्त करता है और फेमस हो जाता है। लेकिन उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ कर चला जाता है।अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही हिंदी रीमेक में आमिर टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे। फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि यह क्रिसमस की बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
