डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म सीरीज में से एक है। अब सभी 'हाउसफुल' फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले साल 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता के बाद 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। खबर है कि इस सफलता के बाद मेकर्स ने अब 'हाउसफुल' सीरीज का 5वां पार्ट लाने की तैयारी कर ली है। साजिद ने 'हाउसफुल 5' में चौथे पार्ट की कास्ट को ही फाइनल किया है। इसका मतलब है कि अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और पूरी कास्ट एक बार फिर 'हाउसफुल 5' में दिखाई देगी।
आईमैक्स फॉर्मेट में शूट की जाएगी 'हाउसफुल 5'
मेकर्स के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सीरीज के 5वें पार्ट में सारे कैरेक्टर साथ नजर आएंगे। इसलिए यह एक शानदार स्टारकास्ट होगी। साजिद अपनी टीम के साथ 'हाउसफुल' सीरीज के 5वें पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। मूवी को आईमैक्स फॉर्मेट में शूट किया जाएगा। बाहुबली और पद्मावत को भी इसी फॉर्मेट में शूट किया गया था। साजिद और अक्षय अपना कॉमेडी एवेंजर्स यूनिवर्स बना रहे हैं।
बता दें कि, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता ने सीरीज के पहले पार्ट में अभिनय किया। वहीं अक्षय कुमार और रितेश देशमुख फिल्म के सभी किस्तों का हिस्सा रहे हैं। फैंस को इस सीरीज के 5वें पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। 'हाउसफुल 4' ने बॉक्स ऑफिस और डिजिटल प्लेटॉर्म पर शानदार प्रदर्शन किया था। यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। मेकर्स एक बार फिर इस बड़ी स्टार कास्ट के साथ एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
